विचार

रविवार, 18 नवंबर 2018

राज्यों के चुनाव में सावरकर भी मुद्दा


पिछले दिनों एक चुनावी रैली में दिए गए बयान से कांग्रेस अध्यक्ष मुश्किल में फंस सकते हैं। रैली में राहुल ने कहा कि वीर सावरकर ने जेल से छूटने के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी।इस पर सावरकर के परपोते आर सावरकर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। कहा कि राहुल का बयान झूठ है, उनको अंग्रेजों ने २७ साल जेल की सजा थी। गौरतलब है कि राजस्थान की चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र लिखा था कि वह अंग्रेजों के लिए कुछ भी करेंगे। राहुल गांधी ने दावा कि सावरकर ने ब्रिटिश हुकूमत से कहा था कि वो किसी राजनीत के गतिविधियों में शामिल नहीं हैं, मुझे जेल से से मुक्त कर दो।

कोई टिप्पणी नहीं: