विचार

बुधवार, 8 मार्च 2023

तब के जयचंद अब के जयचंद


एक जयचंद मध्यकाल में हुआ जिसने पृथ्वीराज के खिलाफ विदेशी आक्रांता से मदद मांगी, दिल्ली पर हमले का न्योता दिया था...उसके बालमन को  ऐसा लगा था की आक्रांता दिल्ली जीतकर उसकी झोली में डाल देगा लेकिन हुआ उल्टा, होना भी यही था...


आक्रांता के एंगल से सोचें तो उसका दोष नहीं लगता उसने तो वही करना था... न तबकी दिल्ली रही न जयचंद... खैर फिर दिल्ली सम्भली...जनता ने अत्याचार सहे उसने सबक सीख लिया जयचंद का कोई नामलेवा नहीं है.. लेकिन जयचंद की सोच खत्म नहीं हुई..कोई नहीं चाहता उसके बीच जयचंद रहे... लेकिन जयचंद की सोच भी नहीं मरती... जैसे नहीं मरी राणा प्रताप और पृथ्वीराज की..


अब भी जयचंद की सोच अंगड़ाई लेती रहती है... हारती है उठकर खड़ी होती है फिर... लेकिन तब तक संघर्ष चलता ही रहेगा जब तक जनता ही इस सोच के खिलाफ न उठ खड़ी हो...


अब समय समय पर ऐसी सोच दिखेगी.. अब राजतन्त्र नहीं है जनता मालिक है.. आज का अभिजात्य कहता भी है लेकिन इसको जीवन में उतारना नहीं चाहता.. अगर जनता मालिक है और जनता ही अपना मुकद्दर या प्रतिनिधि चुन सकती है तो यह मांग जनता से ही होनी चाहिए उसे अपने पक्ष में कंविन्स करना चाहिए न की किसी और ताकत से...


 अगर लगता है की जनता ने जिसे चुना उससे बेहतर आप डिलीवर कर सकते हैं तो आपको यह बात भारत की जनता से कहनी चाहिए अन्यथा यह जनता का अपमान है और वह ऐसे बातों को बौद्धिक समझना छोड़ भी दी है जितनी जल्दी समझ जाएं उतना अच्छा .. न कि यह मांग आप किसी और ताकत से करें और ऐसा आप कर रहे हैं तो दो चीज पक्का कर रहे हैं.. एक आप अयोग्य हैं जनता को कंविन्स नहीं कर पा रहे हैं दूसरा आप को न जनता पर भरोसा है और न लोकतंत्र पर, जनता को लेकर आप छिपी सोच रखते हैं और खुद को कुछ और समझते हैं आप रिगिंग पर भरोसा रखते हैं मानते हैं कि आप के अलावा कोई शासन नहीं कर सकता और न चुन सकता है तभी तो यह मसला भारत से बाहर उठाया जा रहा है.. पुराना जयचंद भी तो यही कह रहा था.. इसीलिए तो विदेशी को न्योता दिया था कि वो आए पृथ्वीराज को हराए ताकि दिल्ली उसे मिल जाय


अब फिर यह सोच सिर उठा रही है...इससे पहले जनता का और पूर्वजों का अपमान (क्योंकि भारत में पढ़े और बिना पढ़े लोगों की सोच को बराबर मानकर ही मतदान चुनाव का अधिकार दिया गया था ) कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने तब किया था जब उन्होंने पाकिस्तान के दुनिया टीवी से कहा था कि पाकिस्तान को भारत से बायलेटरल टॉक करनी है तो उसे पहले नरेन्द्र मोदी सरकार को हटाना होगा और हमें (कांग्रेस )   को लाना होगा. मोदी को हटाए बिना पाकिस्तान से बायलेटरल टॉक मुमकिन नहीं.


अब इसी तरह की बात कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने कैम्बरीज यूनिवर्सिटी में कही है और सबको चाहिए दिल्ली लेकिन जनता नहीं बाहरी ताकत से...

अब कांग्रेस नेता ने भारत में यूएस यूरोप से दखल की मांग की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है. यूरोप और अमेरिका लोकतंत्र के चैंपियन बनते हैं और भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और ये चुपचाप बैठे हैं... माध्यकाल के जयचंद की भी तो ऐसी ही मासूम चाह थी अब देखना है बाहरी ताकतें जनता की सुनती हैं या एक राजवंश के राजकुमार या जनता के ठुकराए सेनापति की और जनता कैसी प्रतिक्रिया देगी.






कोई टिप्पणी नहीं: